Wednesday, 16 September 2015

काया कल्प तेल :: मोटापा कम करे --
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

ये सभी सामग्री पंसारी की शॉप में मिल जाएगी |
हम बना कर कोई दवा नहीं बेचते है कृपया बार बार नहीं पूछे |
बाजार में बनी बनाई नहीं मिलती है , किसी वैध जी से तैयार करवा लेवे या अपने हाथ से बनाये |
पोस्ट में कमेंट्स देने से पहले पूरी पोस्ट २-३ बार जरुर पढ़े ,सब समझ में आ जायेगा |
** यह दिव्य चमत्कारिक तेल है । इससे बूढ़ा भी जवान जैसा हो जाता है ।स्त्री का बंध्यापन दूर होता है । मोटापा जड़ से नष्ट हो जाता है । कामशक्ति बढ़ जाती है । आयु बढ़ जाती है । रोगों से सुरक्षा होती है ।
** यह बेडौल शरीर को सुन्दर सुडौल कसा हुआ चिकना और कांतिवान बनाता है । इससे सभी प्रकार के दुर्गन्ध का नाश हो जाता है ।

तेल बनाने की विधि ::
~~~~~~~~~~~~~
** चन्दन, खस, प्रियंगु, इलाइची , गोरोचन, लोबान, अगर, कस्तूरी, कपूर, जावित्री , जायफल, कंकोल, सुपारी, लौंग, नली, जटामासी, कूट-रेणुका , तगर, नागरमोथा, नविन नख, बोल, दौना, चोरक शैलेय ,एलुआ , सरल, सतवन , जाख, आँवला,लजौनी घास, पदमाख , धाय के फूल, पुंडरिक , कचूर, अपामार्ग का पंचांग , धतूरे के पत्ते – 10- 10 ग्राम (अलग – अलग कूटकर जौ कूट कर ले या कूटकर सिलबट्टे पर पिसे )
केसर - २ ग्राम डाले |
एक लीटर शुद्ध सरसों का तेल ।
4 लीटर पानी में घोंट कर 1 लीटर बेल के पत्तों का रस डाले । फिर घोंटे और आग पर धीमी आंच में गरम करके सब कुछ जला कर तेल रह जाने तक ठंडा करके निचोड़ कर छान लें ।
ये सभी दवा पंसारी की शॉप (जड़ी बूटी बेचने वाले ) पर मिल जाती है |
उपयोग – प्रतिदिन मालिश करके 1 घंटे बाद स्नान करे |
6 महीने प्रयोग करें । लाभ तो 15 दिन में नजर आने लगता है ।

No comments:

Post a Comment