धातुस्राव होने पर इन उपायों को अजमाएं ::
*******************************
१ * आप तुलसी की जड़ सुखाकर उसका चूर्णं बना लें। फिर यह चूर्णं एक ग्राम मात्रा में, एक ग्राम अश्वगंधा के चूर्णं में मिलाकर खाएं और ऊपर से दूध पी जाएं, आपको बहुत लाभ होगा।
२ * बीस ग्राम उड़द की दाल का आटा लेकर उसे गाय के दूध में उबालें। फिर इसमें थोड़ा सा घी मिलाकर कुनकुना ही पी जाएं। इसका रोज सेवन करने से पेशाब की नली से धातु स्राव पूरी तरह बंद हो जाएगा। (उड़द की दाल सेक्स पावर बढ़ाने और उसकी समस्याओं को दूर करने में बहुत सहायक होती है)
३ * ५० ग्राम इलायची, १५-२० तुलसी के पत्ते व दस ग्राम मिश्री का क्वाथ बनाकर पीने से बहुत लाभ होता है।
४ * इलायची दाने और सेंकी हुई हींग का लगभग तीन रत्ती चूर्णं घी और दूध के साथ पीने से पेशाब में धातु का स्राव बंद हो जाता है।
५ * कड़वे कुंदरू की जड़ का क्वाथ बनाकर २०-२५ दिन तक सेवन करने से धातु स्राव बंद हो जाता है, साथ ही मर्दानगी भी बढ़ती है।
६ * बीस मिलीग्राम ताजे आंवले का रस लें और उसमें शहद मिलाकर पीने से धातु पुष्ट होती है।
६ * बीस मिलीग्राम ताजे आंवले का रस लें और उसमें शहद मिलाकर पीने से धातु पुष्ट होती है।
७ * रोज सुबह दो-तीन खजूर को घी में भूनकर खाइए और ऊपर से इलायची, चीनी और कौंच डालकर उबाला गया दूध पिएं। इससे धातु दुर्बलता दूर होती है।
८ * इलायची दाना, बादाम, जावित्री का चूर्णं, शक्कर व गाय का मक्खन एक साथ मिलाकर खाने से धातु पुष्ट होती है।
९ * अमलतास की छाल का महीन चूर्णं दो ग्राम की मात्रा में लेकर उसमें ४ ग्राम शक्कर मिलाकर गाय के दूध के साथ सुबह शाम लेने से बहुत फाएदा होता है।
No comments:
Post a Comment