Thursday 24 September 2015

हींग के फायदे:-

1. सौंठ, कालीमिर्च, अजवाइन, सफेद जीरा,
काला जीरा, शुद्ध घी में भुनी
हींग और सेंधा नमक सब समान मात्रा में लेकर
बारीक पीस लें। इस चूर्ण का रोजाना खाने
के बाद 2 से 4 ग्राम की मात्रा में पानी के
साथ सेवन करें। इसके नियमित सेवन से पेट में गैस की
समस्या खत्म हो जाएगी।
2. हींग का एक छोटा-सा टुकड़ा पानी से
निगल लेने पर पेटदर्द से बहुत जल्दी राहत
मिलती है।
3. हींग को पानी में मिलाकर घुटनों पर लेप
करने से घुटनों का दर्द दूर हो जाता है।
4. हींग को पानी में उबालकर कुल्ला करने
से भी दांतों के दर्द में राहत मिलती है।
5. सर्दी के कारण सिरदर्द हो रहा हो तो
पानी में थोड़ी हींग घोल लें।
इस पानी को सिर पर लगाएं। सिरदर्द में तुरंत आराम
मिलेगा।
6. हींग को पानी में घोलकर
उसकी कुछ बूंदें रोजाना नाक में डालें। इस उपाय से
माइग्रेन की समस्या में बहुत आराम मिलता है।
7. पसलियों में दर्द हो तो पानी में हींग
घोलकर पसलियों पर लेप करें, आराम मिलेगा।
8. बच्चों को न्यूमोनिया में हींग का पानी
थोड़ी-थोड़ी मात्रा में देते रहने से बहुत
आराम मिलता है।
9. यदि आपको दाद की समस्या है तो गन्ने के रस में
सिरके के साथ थोड़ा हींग पाउडर मिलाएं। सुबह-शाम दाद
पर लगाएं। कुछ ही दिनों में दाद खत्म हो जाएगा।
10. पुराने गुड़ में थोड़ी-सी
हींग मिलाकर सेवन करने से हिचकी तुरंत
बंद हो जाती है।
11. हिस्टीरिया के रोगी को
हींग सुंघाने पर तुरंत होश आ जाता है।
DrNeeru Sain

No comments:

Post a Comment