Thursday, 1 October 2015

खून साफ करने के लिए ::
~~~~~~~~~~~~~~~~~~

सामग्री::
किशमिश munkka 100 ग्राम ( बीज निकाल लेवे )
गिलोय सत्व पाउडर महीन पिसा हुआ 100 ग्राम
दोनों लेकर ठीक से पीस के पेस्ट बना लेवे |
सेवन विधि- इस मिश्रण का एक एक चम्मच दिन में दो बार प्रातः सायं चबा-चबा कर धीरे धीरे खाएं. कम से कम आधे घंटे पानी न पियें. मधुमेह के रोगी अपने चिकित्सक से पूछकर प्रयोग करें
लाभ-
(1) यह प्रयोग स्त्रियों के गर्भाशय को क्लीन करता है और विषाक्त पदार्थों को बाहर निकाल फेकता है. मासिक चक्र नियमित होता है. गर्भाशय की बड़ी समस्याओं में भी अन्य दवाओं के साथ सहायक फ़ूड रेमेडी की तरह ले सकते हैं|
(2) इसका नियमित इस्तेमाल पिम्पल आदि दूर करके त्वचा को सुन्दर बनाता है त्वचा और रक्तचाप की समस्याओं में भी उपयोगी है और ह्रदय को मजबूती प्रदान करता है.
(3)यह खून की कमी को दूर करने में भी उपयोगी है इसके सेवन से हाथ पैरों में होने वाली जलन शांत होती है. लगातार बन रहने वाला हल्का बुखार भी धीरे धीरे चला जाता है|
मुन्नका किराणे की शॉप में मिल जाएगी , और गिलोय सत्व पतंजलि शॉप में अच्छी और गुणवता वाली मिल जाएगी |

No comments:

Post a Comment